शहर में दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रहीं, मगर बाजार में कम दिखी भीड़
चुनाव नतीजे के दिन शनिवार को बाजार अन्य दिनों की तरह खुला रहा। मगर बाजार में कम भीड़भाड़ दिखी। डेली मार्केट में आम दिनों की तरह गुलजार रहा। लेकिन सब्ज
हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। चुनाव नतीजे के दिन शनिवार को बाजार अन्य दिनों की तरह खुला रहा। मगर बाजार में कम भीड़भाड़ दिखी। डेली मार्केट में आम दिनों की तरह गुलजार रहा। लेकिन सब्जी और फल लेने कम खरीदार पहुंचे। हालांकि शहर में दुपहिया वाहन, कार,ओटो और टोटो चलते रहे। शहर के सभी चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस एक्टिव नजर आई। चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहा। लेकिन निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खुले रहे। बावजूद बाजार में कही चहल-पहल नजर नहीं आया। छोटे से बड़े व्यापारी अपनी दुकान और प्रतिष्ठान खोल जीत हार की चर्चा में मशगूल रहे। सभी की निगाहें मोबाइल पर चुनाव परिणाम पर टिकी थी। ज्यादातर लोग मतगणना परिणाम जानने को भी बेताब दिखे। मतगणना के दिन शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात थे। सदर थाना मे रिजर्व लाठी बल के दर्जनों जवान खड़े नजर आए। पुराना समाहरणालय स्थित सीसीआर डीएसपी कार्यालय में केंद्रीय सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल के अधिकारी और सशस्त्र जवानो को रिजर्व रखा गया था। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी खड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।