आईजी ने चरही के मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण
मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण हजारीबाग पुलिस पर्यवेक्षक आईजी नजमुल होदा ने किया। उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार और थाना प्रभारी गौतम कुमार भी थे। नजमुल...
चरही, प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा क्षेत्र -24 के तहत चुरचू प्रखंड के चरही में अवस्थित विभिन्न मतदान केंद्रों को हजारीबाग पुलिस पर्यवेक्षक आईजी नजमुल होदा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और चरही पंचायत भवन पहुंचे। जहां पर मतदान केंद्र पहुंचकर निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। बताते चलें कि नजमुल होदा 2001 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।इन्हें वर्तमान में चुनाव आयोग के द्वारा बरही,सदर,बरकट्ठा और मांडू विधानसभा के पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किये गए हैं। निरीक्षण के दौरान इनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी गौतम कुमार सहित कई पुलिस के जवान साथ में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।