Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागElection Campaign in Barhi Candidates Appeal for Votes and Development

चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने जीत के लिए लगाया जोर

बरही विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। उमाशंकर अकेला ने विकास के लिए समर्थन मांगा, मनोज यादव ने भाजपा के विकास योजनाओं का जिक्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 2 Nov 2024 01:32 AM
share Share

बरही प्रतिनिधि। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने बरही विधानसभा में विकास की लंबी लकीर को देखकर उन्हें वोट देने की अपील की। कहा कि उन्होंने अपने विधायक काल में बिना भेदभाव के गांव पंचायतों में विकास किया है। चौपारण,बरही, पदमा और चंदवारा के विभिन्न गांव पंचायतों में लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने एक बार पुनः समर्थन करने और साइकिल छाप पर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव ने जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की

बरहीप्रतिनिधि। भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने बरही, चौपारण पदमा और चंदवारा के विभिन्न गांव पंचायतों में लोगों से जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की। कहा कि झारखंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर क्षेत्र का त्वरित विकास होगा। बरही विधानसभा के सभी गांव पंचायतों का विकास करेंगे। इस मौके पर

रानीचुआं के पूर्व मुखिया गाजो टुडु अनिल सोरेन और लालधारी बास्के ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। करियातपुर पंचायत में सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव ने लोगों से जनसंपर्क किया। सांसद मनीष जायसवाल के समक्ष करियातपुर के पूर्व मुखिया विनोद रविदास भाजपा में हुए शामिल हुए। जनसंपर्क के तहत खोड़ाहार, रालो, केवाल, बेलादोहर , अमर, ढाब, थाम, गजरे, करौजिया, मंझलाडीह, मलकोको में लोगों से जनसंपर्क कर 13 नवंबर को कमल फूल के निशान पर बटन दबाने की अपील की।

--------------------------

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहु ने लोगों से वोट देने की अपील की

बरही। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने बरही, पदमा , चौपारण, चंदवारा प्रखंड के विभिन्न गांव पंचायतों में लोगों से जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। बरही के रसोइयाधमना महावीर स्थान के पास जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। शामिल होने वालो में पूर्व उपमुखिया नरेश साहू, संतोष साहू, बीरेंद्र साहू, रंजीत साहू, तापेश्वर साहू, खेमलाल साहू, उदय साहू, अनिल रविदास, राजन साहू, यमुना राणा, काली राणा, कपिल साव, अनिल रविदास, गंगाधर रविदास, यमुना साव, रूपेश साहू, कृष्णा साहू, प्रभु साहू, लक्ष्मण साहू, राजन साहू, दीपक साहू, विकास साहू, परमेश्वर साहू, बिश्नुधारी साहू, बासुदेव साहू, प्रीतम साहू, चंदन साहू, करण साहू, विशाल शर्मा, सतीश कुमार, विशाल साहू, रामजी शर्मा, जितेश कुमार, भरत साहू, महेश साहू, जयंत साहू शामिल थे। अरुण साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरही विधानसभा उनके सहयोग से बदलाव होगा। आपका बेटा चुनाव जीतेगा और क्षेत्र का विकास करेगा।

निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश कुमार के समर्थन में 3 नवंबर को अभिनेत्री भाग्यश्री करेंगी रोड शो और सभा

बरही प्रतिनिधि। निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश कुमार चंद्रवंशी के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री 3 नवंबर को बरही आएंगी। अभिनेत्री भाग्यश्री बरही में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगी। अविनाश कुमार ने बताया कि भाग्यश्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। रोड शो रविवार 1 बजे बरही से शुरू होगा जो चौपारण में समाप्त होगा। रोड शो के दौरान अभिनेत्री भाग्यश्री जनता को संबोधित करेंगी और अविनाश कुमार को वोट देने की अपील करेंगी। अविनाश कुमार ने चुनावी घोषणा पत्र में बरही को एक आदर्श और विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें