प्रत्याशी कर रहे हैं डोर-टू-डोर जनसंपर्क
मांडू विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे फेज के चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे बंद हो गया। 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और सभी डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क करने में जुट गए हैं। प्रशासन...
चरही प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे फेज का चुनाव प्रसार सोमवार संध्या 5 बजे बंद हो गया।अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क करने में जुट गए हैं।वहीं मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशियों के दिल का धड़कनें को बढ़ा दिया है। मांडू विधानसभा के प्रतिनिधित्व करने के लिये 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे हुए हैं।सभी प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार-प्रसार किया गया।सबों ने अपने-अपने जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत को झोंक दिया है।प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति को तैयार करने में जुट गए हैं।वहीं प्रशासन और चुनाव आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर इसकी तैयारी पूरी की जा रही है।देखना है कि 23 नवंबर को मांडू विधानसभा के बागडोर किस प्रत्याशी के हाथों में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।