Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsElderly Pension Payments Halted in Hazaribagh Seniors Struggle

जिले में तीन-चार माह से वृद्धा पेंशन का नहीं हो रहा है भुगतान, लाभुक हो रहे हैं परेशान

हजारीबाग जिले में पिछले तीन-चार माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। इससे बुजुर्गों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई लाभुक पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 11 Jan 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जिले में पिछले तीन-चार माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है । जिसके कारण बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशन के भुगतान नहीं होने से उनकी स्थिति खराब हो रही है। लाभुक पेंशन मिलने की आस में बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं ,लेकिन हर बार उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है। इसमें से कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए पेंशन ही गुजरे का माध्यम है। लेकिन जिला प्रशासन को इन लोगों की कोई परवाह नहीं रह गई है। अधिकारियों का कहना है कि केंद्र और राज्य से एलॉटमेंट नहीं आ रहा है जब आएगा तो जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिलता है। इसकी राशि प्रत्येक माह प्रति लाभुक 1000 मिलता है। जिले के एक अधिकारियों का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना में केंद्र और राज्य सरकार दोनों का अंशदान रहता है। यही कारण है कि केंद्र की ओर से राज्य सरकार को अलॉटमेंट भेजा जाता है। राज्य सरकार उसमें अपना अंशदान मिलकर सामाजिक सुरक्षा विभाग के खाते में राशि भेजती है। तीन महीने से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना का अलॉटमेंट ही नहीं आया है ,जिसके कारण बुजुर्गों के खाते में पैसा का ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है। विभाग की ओर से पत्राचार भी किया गया है। वहीं वृद्धा अवस्था पेंशन योजना के लाभुक कुंती देवी कहती है कि पेंशन नहीं मिलने से बहुत दिक्कत हो रही है। पैसा मिलते रहता है तो जरूरत की थोड़ी बहुत चीज पूरी हो जाती है। अब पैसे के लिए टकटकी लगानी पड़ रही है। वही जसोदा देवी कहती है कि वृद्धा पेंशन उनका एकमात्र सहारा है। पता नहीं क्यों तीन-चार महीने से सरकार ने पैसा देना बंद कर दिया है। पैसे नहीं रहने कारण हालत खराब हो गई है ।बैंक वाले भी कुछ नहीं बताते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें