आचार्य कार्यशाला में चर्चा
हजारीबाग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। उपाध्यक्ष अमिता कुमारी ने शिक्षा नीति और आदर्श कक्षा...

हजारीबाग। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में आयोजित आचार्य कार्यशाला के आज दूसरे दिन शैक्षणिक क्रियाकलाप की चर्चा की गई। मौके पर उपाध्यक्ष अमिता कुमारी ने शैक्षणिक एवं सह शैक्षिक क्रियाकलापों की उत्कृष्ट एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में आदर्श कक्षा विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया l समिति के सदस्य डॉ खेमलाल महतो ने गणितीय शिक्षण एवं दैनिक जीवन में उसका महत्व के साथ अंक ज्ञान एवं संख्या ज्ञान एवं गणित से संबंधित विभिन्न पक्षों को क्रिया आधारित शिक्षण के आधार पर आचार्य आचार्य का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में आचार्य वीरेंद्र नाथ बागची ने लेखा एवं बजट से संबंधित विविध पक्षों की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।