विभावि में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता की तैयारी शुरू
तय सांस्कृतिक कार्यक्रम की तिथि में बदलाव, अब 6 फरवरी के शाम को होगी आयोजित, सहभागी बनने के लिए प्रायोजकों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित।
हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 6-8 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। समिति के अध्यक्ष संयोजक समेत सदस्य अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने की कोशिश में जुट गए हैं। इसी के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिथि का बदलाव किया गया है। पूर्व में यह सात फरवरी को आयोजित होना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से एक दिन पूर्व कार्यक्रम 6 फरवरी के शाम को आयोजित होगी। प्रतियोगिता को लेकर गत दिनों उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी । जिसमें प्रतियोगिता के खर्च वहन करने में सहभागी बनने के लिए प्रायोजकों को आमंत्रित करने का भी प्रस्ताव लिया गया था। इसके अलावा विश्वविद्यालय के महिला खो खो दल प्रशिक्षित कर अंतिम चार में कम से कम पहुंचे। इसके लिए विवि के महिला खो-खो दल का बेहतर प्रशिक्षण का प्रयास जारी है । इसके जवाब देह जवाबदेही केबी महिला महाविद्यालय तथा खो-खो के विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षक शुभम कुमार को सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता का बजट पर चर्चा हुई। बताया जाता है कि प्रस्ताव के अनुरूप बजट सुनिश्चित किया जा रहा है। बेहतर मेजबानी को लेकर कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार समेत खेल निदेशक डॉ रखो हरि पूरी कवायद में लगे हुए हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।