मुख्यालय डीएसपी ने सुदूरवर्ती बूथों का किया निरीक्षण
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित बूथों का जायजा लिया। उन्होंने उग्रवाद प्रभावित कुरहागड़ा
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित बूथों का जायजा लिया। उन्होंने उग्रवाद प्रभावित कुरहागड़ा, नवाखांप, डाटोकला और रेबर गांवों का दौरा कर बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चुनाव के पूर्व दर्जनों बूथों पर व्याप्त सुविधा संसाधनों को देखा। इस दौरान उन्होंने कई गांव के बूथों के स्थिति को देखा परखा और बूथ पर पानी बिजली शौचालय रास्ते रैंप के साथ चार्जिंग पॉइंट दुरुस्त करने का निर्देश सबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने बूथों पर बुनियादी सुविधा संसाधनों की बहाली सुनिश्चित करने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व से जो बूथ रीलोकेट होते थे उनका भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से चुनाव के संबंधी दायित्व को पूरे समर्पण के साथ ससमय पूर्ण करने को कहा। डीएसपी ने लोगों को सुरक्षा बंदोबस्त के चौकस रहने का भरोसा देते लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी मतदाता बढचढ कर भागीदारी निभाए ताकि राज्य मे एक स्थिर और मजबूत सरकार का गठन हो सके। इस मौके पर कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार सहित कई पुलिस भल के जवान शामिल थे। थाना प्रभारी ने ग्रामीण मतदाताओं स एक जागरूक नागरिक बनकर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।