Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDMFT Trust Council Meeting Focus on Health Education and Skill Development in Mining Areas

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक संपन्न

हजारीबाग में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। 576...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक संपन्न

हजारीबाग। वरीय संवाददाता डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सांसद मनीष जायसवाल, विधायक सदर श्री प्रदीप प्रसाद, विधायक बरही मनोज यादव, विधायक बरकट्ठा अमित यादव, विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, विधायक मांडू उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस मद से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित इलाकों में प्राथमिक सेक्टर खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास एवं द्वितीय सेक्टर में कौशल विकास प्रशिक्षण सहित खनन प्रभावित इलाकों में आधारभूत सुविधाएं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर योजनाएं पूरी हो इसका ध्यान सभी जनप्रतिनिधियो की भी सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा इस मद का 70 प्रतिशत हिस्सा उच्च प्राथमिकता वाले सेक्टर में खर्च किया जाता है। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि ज़िला के 576 आंगनवाड़ी केंद्रों को डीएमएफटी मद से मॉडलीकरण किया गया है साथ ही मॉडल एस्टीमेट व पोषक इलाकों में जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। बैठक में खनन प्रभावित इलाकों के गावों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को घर पर पहुंचाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल वाहन, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए है। दिव्यांजनो को चिह्नित कर बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिया गया है। साथ ही साथ कौशल विकास,महिला एवं बाल विकास,पेयजल एवं स्वच्छता,कृषि,वृद्धाश्रम,सभी प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण आदि कई उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें