Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागDivine Public School Celebrates 76th NCC Foundation Day with March Past and Social Programs

डिवाइन स्कूल में एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया

बरकट्ठा के डिवाइन पब्लिक स्कूल में एनसीसी का 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और भाषण एवं कविता प्रतियोगिता आयोजित की। स्कूल निदेशक ने बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 23 Nov 2024 05:39 PM
share Share

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में एनसीसी का 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बैंड बाजे की धुन पर मार्च पास्ट किया। इस मौके पर भाषण और कविता वाचन प्रतियोगिता एवं सामाजिक विकास के कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल निदेशक डॉ आईपी भारती ने बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में युवाओं को सशस्त्र बलों में अपना करियर बनाने और नेतृत्व अनुशासन टीम वर्क और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जैसे गुणों को विकसित करने को लेकर प्रेरणा के लिए स्थापित की गई थी। उन्होंने बताया कि एनसीसी का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उनके अभिभावको समेत सम्मानित किया गया। इनमें करण कुमार, तूलेश्वर कुमार, सागर कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, हिमांशु टुडू, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, स्वेच्छा राय, श्रुति कुमारी आदि सम्मिलित हैं। प्राचार्या स्वाति ने बताया कि युवाओं के चरित्र को ढालने, अनुशासित नेतृत्व और दृढ़ देश भक्ति के मूल्यों को प्रदान करने के लिए एनसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट के द्वारा साफ सफाई अभियान तथा नशा मुक्ति पर विद्यालय से पचपेड़ी चौक तक नशा मुक्ति विषय पर रैली का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा ने किया। मौके पर एनसीसी कैडेट के अभिभावक गण तथा विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं तथा शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें