पूजा समिति और अखाड़े रामनवमी की विख्यात परंपरा को बरकरार रखें :डीसी
आगामी ईद एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हजारीबाग वरीय संवाददाता शनिवार को नगर भवन में आयोजित ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक

चरही प्रतिनिधि शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के छह बीजेपी मंडलों पर वितरण शिविर का आयोजन कर 169 अखाड़ा धारियों और क्लबों के बीच लाठी और तलवार का वितरण किया गया। जिसमें चुरचू मंडल के चरही स्थित बाज़ारटांड़ में 27, घाटो मंडल के घाटो हाउसिंग कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में 35, आरा मंडल के सारुबेडा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में 33, मांडू मंडल के कुजू पूर्वी पंचायत भवन सभागार में 30, नगर परिषद मंडल के दिगवार मैदान परिसर में 16, डाडी मंडल क्षेत्र में गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में 28 अखाड़ा धारियों के बीच वितरण किया गया। प्रत्येक अखाड़ा धारियों को दो तलवार और 21 लाठी दिया गया। मौके पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़े संख्या में राम भक्तों ने उत्साहित होकर सांसद मनीष जायसवाल का अंग वस्त्र भेंट कर और फूल माला बनाकर और पुष्प कुछ देकर जबरदस्त स्वागत किया।मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र वासियों को सरहुल और रामनवमी की अग्रिम बधाई दी। साथ ही कहा कि पुराना हजारीबाग जिला क्षेत्र से जो सदियों पूर्व रामनवमी की शुरुआत हुई। उसकी ख्याति दूर तलक तक पहुंची है। इस अवसर पर विशेषरूप से चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, आरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, डाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, डाडी के जिला परिषद सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, बीजेपी नेता पुरुषोत्तम पांडेय, बृजमोहन महतो, प्रवील यादव, फुलेश्वर महतो, रोहित महतो, महादेव विश्वकर्मा, बलराम महतो, घाटो भाजयुमो अध्यक्ष संजीत ठाकुर, रामगढ़ भाजपा जिला मंत्री किरण देवी, अरविंद प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, अजय सिंह, चितरंजन जायसवाल, सुरेश कुमार, दयाल कुमार, हीरालाल तिवारी, जयकुमार ओझा, राकेश प्रसाद, राकेश महतो, अशोक कुमार, ललिता देवी, प्रीतम मेहता, रुदन मेहता, नागेश्वर मेहता, कैलाश प्रसाद, विकास कुमार, अभिजीत कुमार, करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह, करुण सिंह, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।