Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDDC conducted surprise inspection of many water harvesting schemes

डीडीसी ने कई जलछाजन योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

जन जागरण केंद्र हजारीबाग द्वारा इचाक प्रखंड के बरवा एवं पकाही गांव ने जलछाजन योजना के तहत निर्मित विकास योजनाओं का निरीक्षण डीडीसी अभय कुमार सिन्हा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 25 Feb 2021 03:01 AM
share Share
Follow Us on

इचाक प्रतिनिधि

जन जागरण केंद्र हजारीबाग द्वारा इचाक प्रखंड के बरवा एवं पकाही गांव ने जलछाजन योजना के तहत निर्मित विकास योजनाओं का निरीक्षण डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने बुधवार को किया। इस दौरान बीडीओ रिंकू कुमारी, बीपीओ स्वाति वर्मा, प्रखंड तकनीकी विशेषज्ञ अंजना एक्का, कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ सीमा कुमारी, मुखिया प्रबील प्रसाद मेहता, पंचायत समिति सदस्य अजय प्रसाद मेहता भी मौजूद थे। अधिकारियों ने डोभा, टीसीबी, वैट एवं एलबीएस को देखा एवं ग्रामीण किसानो को जल संरक्षण कर ड्रीप, मल्चिंग, सोलर आधारित मोटर पंप से खेती को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा से दीदीवाड़ी योजना से जुड़़ने की भी सलाह दी। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि पहले पानी की कमी से खेती नहीं होता था। लेकिन अब इस तरह के कार्य हुए हैं, जिससे हमलोग का जो परती जमीन है उसमें खरीब/रबी दोनों तरह का फसल अब ले सकते हैं। मौके पर कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष संगीता देवी, सचिव अशोक सिंह एवं सदस्यों सहित दिनकर प्रसाद मेहता, दिनेश्वर प्रसाद मेहता, मुकेश पासवान, राजकुमार राम, जन जागरण केंद्र से सचिव संजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर नरेश ठाकुर, डब्ल्यूडीटी संजय गोप, जितेंद्र कुमार सिंह, उमा कुमारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक के अलावा लाभुक एवं ग्रामीण किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें