डीएवी सीनियर विंग में पांचवीं और छठी कक्षा की पढ़ाई शुरू
स्थानीय डीएवी सीनियर विंग कैनरी शाखा , हजारीबाग में सत्र 2025- 2026 से कक्षा पांचवीं और छठी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए 16 जनवरी 2025 से
हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी सीनियर विंग कैनरी शाखा, हजारीबाग में सत्र 2025- 2026 से कक्षा पांचवीं और छठी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए 16 जनवरी 2025 से फार्म की बिक्री शुरू हो रही है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं । नए प्राचार्य श्री रजनीश कुमार ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए हम बच्चों को प्रारंभिक कक्षाओं से ही तैयार करना चाहते हैं क्योंकि बच्चों का संवेगात्मक विकास सबसे अधिक इसी उम्र में होता है और उनका ब्रेन इसी उम्र में अधिक से अधिक सीखता है । उन्होंने जोर देकर यह कहा कि हमारे शिक्षकों की अच्छी टीम के बदौलत हम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सफलता के नए अध्याय जोड़ेंगे । शिक्षकों ने भी यह उम्मीद जताई कि नए प्राचार्य के जेवीएम श्यामली, रांची जैसे स्कूल में एक लंबे समय तक अध्यापन के अनुभव का लाभ अब डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग हजारीबाग को भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।