Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागDAV School Celebrates Gandhi Jayanti and Lal Bahadur Shastri Jayanti with Cleanliness Drive and Marathon

डीएवी सीनियर और जूनियर शाखा में गांधी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का समापन भी हुआ। कार्यक्रम में पुष्पांजलि, स्वच्छता अभियान और मैराथन दौड़ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 4 Oct 2024 05:07 PM
share Share

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, कैनरी शाखा और जूनियर विंग यूकेलिप्टा शाखा में संयुक्त रूप से गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इसी के साथ स्वच्छता पखवाड़ा(17 सितम्बर-2 अक्टूबर) समापन हुआ। इस अवसर पर डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा और लाल बहादुर जी की प्रतिमा के ऊपर मुख्य अतिथि दिनेश खंडेलवाल, जूनियर शाखा के प्रधानाचार्य विवेकानंद चौधरी, सीनियर विंग की सुपरवाइजरी हेड संपा श्रीवास्तव, शिक्षकों और बच्चों के द्वारा पुष्पांजलि के साथ की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एलएमसी के वाइस चेयरमैन दिनेश खंडेलवाल, डीएवी जूनियर शाखा के प्रधानाचार्य विवेकानंद चौधरी, डीएवी सीनियर शाखा की सुपरवाइजरी हेड संपा श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार विद्यालय ट्रेनिंग नोडल कोआर्डिनेटर, मनोज खंडेलवाल कोआर्डिनेटर तथा कई वरिष्ठ शिक्षकों और एनसीसी के बच्चों ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की। इसके उपरांत विद्यालय के संगीत शिक्षक बीके दुबे ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अंग्रेजी शिक्षक सह एनसीसी इंचार्ज अरिंदम पटनायक के नेतृत्व में एनसीसी के बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। पुनः एनसीसी क्लब के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर अपने मातृभूमि की खुशहाली और हरियाली के लिए वृक्षारोपण किया । इसी कड़ी में विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में भाग लिया जिसका समापन डीएवी यूकेलिप्टा, जूनियर शाखा में हुआ। इस मैराथन दौड़ हेतु जिला प्रशासन और आरोग्यम अस्पताल की एंबुलेंस और चिकित्सा टीम का भी सहयोग मिला । इस दौड़ में विभिन्न स्थानों पर बच्चों के लिए नींबू पानी, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गई थी। इस मैराथन दौड़ में डीएवी यूकेलिप्टा, जूनियर शाखा के अनीश कुमार को तृतीय स्थान मिला जिन्हें ₹2100 की पुरस्कार राशि मिली। वहीं द्वितीय स्थान पर सीनियर शाखा, कैनरी हिल के रोहित कुमार रहे जिन्हें 5100 की पुरस्कार राशि ईनाम में मिली जबकि सीनियर शाखा के ही विवेक कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर 11000 रूपए की पुरस्कार राशि जीती । इन सभी विजेताओं को डीएवी जूनियर शाखा में मुख्य अतिथि दिनेश खंडेलवाल, प्रधानाचार्य विवेकानंद चौधरी , वरिष्ठ शिक्षिका संपा श्रीवास्तव और अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार की राशि दी गई। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गांधी जी के सपनों को हम तभी पूरा कर सकते हैं जब हम स्वस्थ रहेंगे और इसके लिए आपका उत्साह देखते बन रहा है। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के विचारों, शांति, एकता और कार्य के साथ सेवा की शिक्षा के महत्व को भी बढ़ावा देना आज की दुनिया में शारीरिक फिटनेस से ही सही तरह से किया जा सकता है । आपका इस मैराथन दौड़ में भाग लेना आपके स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करेगा। इस अवसर पर डीएवी सीनियर और जूनियर शाखा के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी मौजूद थे । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें