Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागDAV Public School Students Shine in State-Level Competitions Winning Multiple Medals

डीएवी सीनियर विंग के बच्चों का राज्य स्तरीय खेल में जलवा

हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 17 जूडो, बॉक्सिंग, कराटे, और ताइक्वांडो में छात्रों ने स्वर्ण और रजत पदक जीते। स्कूल ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 6 Sep 2024 06:43 PM
share Share

हजारीबाग। वरीय संवाददाता स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल के बच्चों ने विभिन्न डीएवी स्कूलों में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अंडर 17 जूडो बालिका में तन्नु को स्वर्ण पदक, बॉक्सिंग में ओंकार, सोनम, श्रेया को स्वर्ण पदक, कराटे में अनामिका, जाह्नवी को रजत पदक प्राप्त हुआ l वहीं अंडर 17 बैडमिंटन बालक टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, अंडर 19 शतरंज और योगा के प्रतिभागियों ने भी रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l हैंडबॉल और बास्केटबॉल की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैम्पियन बनकर स्कूल का परचम लहराया l प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग की छात्राएं विजेता बनीं, वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग की टीम उप विजेता बनी। खो- खो में छात्रों की टीम उपविजेता, वॉलीबॉल बालक वर्ग अंडर 17 में उपविजेता बनी। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में डीएवी हजारीबाग की टीम विजेता और बालक वर्ग में टीम उपविजेता घोषित की गई। ताइक्वांडो में बालक वर्ग में पार्थ और शौर्य कुमार ने स्वर्ण और रजत पदक जीते। ताइक्वांडो बालिका वर्ग में सुनीति कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूडो में सिया सिंह ने स्वर्ण पदक और अंकिता ने रजत पदक जीता। इसके अलावा भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस वर्ष होने वाले राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया l अब ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो कि अक्टूबर में आयोजित होने वाली है उसमें भाग लेंगे। प्रभारी प्राचार्या श्रीमती कविता पांडेय ने इन सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उनके अथक मेहनत और लगन का परिणाम है। सतत प्रयास से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या कविता पाण्डेय ने खेल शिक्षक श्री चंदेश्वर दास, अरुणा दिव्यदर्शिनी और शुभम कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें साधुवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें