Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागCyber Fraud Businessman Duped of 1 2 Lakhs by Fake Bank Employee

नया एटीएम कार्ड जारी हुआ है बोलकर ठग लिया 1.20 लाख

चौपारण के एक व्यवसायी प्रमोद बर्णवाल के साथ साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड के झांसे में आकर 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की। ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर कॉल किया और ओटीपी मांगकर पैसे चुरा लिए। प्रमोद ने बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 22 Nov 2024 05:15 PM
share Share

चौपारण, प्रतिनिधि। चौपारण के एक व्यावसायी से साइबर ठगों ने झांसा देकर लाखों की ठगी की। एक्सिस बैंक का नया एटीएम कार्ड जारी हुआ है, बोलकर उनके बैंक खाते से तीन किश्त में 1 लाख 20 हजार रुपए पार कर दिए। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में भुक्तभोगी चौपारण निवासी प्रमोद बर्णवाल ने चौपारण थाना में लिखित शिकायत नही की है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद को बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर उन्हें कॉल किया। उसने बताया कि आपका नए एटीएम कार्ड जारी किया गया है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है, उसे बताने पर एटीएम कार्ड आपके पास पहुंच जाएगा। प्रमोद ने उनके मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर उसे बता दिया। इसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से तीन बार मे कुल 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपने बैंक खाता को ब्लॉक कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें