Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCyber Crime Surge CBI Raids Home of Raju Kushwaha in Ichak

पढ़े लिखे युवकों के साइबर अपराध में फंसने से ग्रामीण चिंतित

इचाक के सिरसी निवासी राजू उर्फ वजीर कुशवाहा के घर पर सीबीआई की छापेमारी से ग्रामीण अचंभित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राजू और संदीप जैसे होनहार युवा साइबर अपराध में शामिल नहीं हो सकते। पिछले एक साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 24 Jan 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
पढ़े लिखे युवकों के साइबर अपराध में फंसने से ग्रामीण चिंतित

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के सिरसी निवासी राजू उर्फ वजीर कुशवाहा के घर पर सीबीआई के दबिश को लेकर ग्रामीण अचंभित हैं। ग्रामीणों में ज्ञानी महतो, रविंद्र कुमार कृष्णा, कुशवाहा शंभू प्रसाद ने कहा कि राहुल कुमार पॉलिटेक्निक का विद्यार्थी है। जो रांची में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वहीं संदीप कुमार सतना में उच्च स्तर की पढ़ाई कर रहा है। ऐसे युवकों के साइबर अपराध में सम्मिलित होने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। लोगों ने कहा कि गांव के दोनों होनहार हैं। उनके खिलाफ जो आरो लग रहे हैं इसकी गहनता से जांच की भी जरूरत है। जिले में साइबर अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इचाक, बरकट्ठा, चौपारण, कटकमदाग आदि इलाकों के युवाओं को साइबर ठग अपने गिरोह में झांसे से शामिल करा रहे। युवा हजारीबाग के लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं। इस तरह के युवाओं को लोग फंसा ले रहे हैं। वह यहां के युवाओं के साइबर ठग गिरोह के जाल में फंस जाना है। पिछले एक साल में जिले में साइबर ठगी के कई मामले आए हैं। लोग ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। बैंक खाते से पैसे गायब होना: सबसे आम घटनाओं में से एक है बैंक खाते से पैसे गायब होना। साइबर अपराधी लोगों को फर्जी कॉल या मैसेज करके उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल करते हैं और फिर उनसे पैसे निकाल लेते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ठगी: सोशल मीडिया पर भी साइबर अपराधी सक्रिय हैं। वे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर उनके साथ दोस्ती करके उनसे पैसे मांगते हैं। लॉटरी जीतने के नाम पर ठगी: कई लोगों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर ठगा जा रहा है। साइबर अपराधी लोगों को फोन करके या मैसेज करके यह बताते हैं कि वे लॉटरी जीत गए हैं और कुछ पैसे देने के बाद ही इनाम दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें