प्ले स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
हजारीबाग में बीएसएफ मेरू के अंकुर प्ले स्कूल में बाल दिवस के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत...
हजारीबाग, प्रतिनिधि। बीएसएफ मेरू के अंकुर प्ले स्कूल में नीतू बन्याल, बावा अध्यक्ष सीमा सुरक्षा बल मेरु कैंप के तत्वावधान में बाल दिवस के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माधुरी राज, मौसमी प्रमाणिक, बबीता सिंह, टीसी एंड एस एवं एसटीसी मेरु कैंप में तैनात कार्मिकों की महिलाए, बच्चे और अंकुर प्ले स्कूल की शिक्षिकाएं शामिल हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता, जलेबी रेस एवं दौड आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बावा अध्यक्ष सीमा ने कहा कि आज के यह बच्चे भावी भारत का निर्माण करेंगे। हम जिस तरह से उनका पालन पोषण करेंगे, शिक्षा दीक्षा देंगे उसी पर देश का भविष्य निर्भर होगा। बाल दिवस मनाने का मूल कारण बच्चों की जरूरतों को स्वीकार करना, उनको पूरा करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनके शोषण को रोकना है ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके। आज के बच्चे हमारे समाज की बुनियाद हैं। ये हमारे कल की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।