Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCricket Tournament Organized at Gangahar Ground in Jagdishpur

प्रमुख प्रतिनिधि ने किक्रेट टुर्नामेंट का किया उद्घाटन

जगदीशपुर के गंगाआहार खेल मैदान में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उदय राणा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और युवाओं को खेल के महत्व पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 16 Jan 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on

चौपारण, प्रतिनिधि। जगदीशपुर स्थित गंगाआहार खेल मैदान में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा नेता उदय राणा, पंचायत समिति सदस्य युगल ठाकुर, छात्र नेता धीरज प्रजापति आदि ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर किया। वहीं मुख्य अतिथि उदय राणा ने युगल ठाकुर के बॉल पर बल्लेबाजी कर क्रिकेट का शुभारंभ किया। क्रिकेट समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल की माला पहनाकर किया। मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते श्री राणा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बडे़ आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के प्रति जागरूक होते है। साथ ही खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है और खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। क्रिकेट से युवा की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य युगल ठाकुर, प्रभु चन्द्रवंशी, जितेन्द्र राणा, रोमियो राणा, दिनेश राम, धर्मवीर राणा, रामाधीन तुरी, सहदेव गिरी, विशाल गुप्ता, अरूण गुप्ता, योगेन्द्र राम, रोहित कुमार, सौरभ सिंह, बबलू कुमार, रितिक सिंह, सुनील यादव, अंशु कुमार,सहित कई लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें