सोशल मीडिया पर चुनाव परिणाम का निकाल रहे थे भड़ास
जिले के हजारीबाग सदर, बरही बरकट्ठा और मांडू विधानसभा क्षेत्र और मतगणना स्थल के बाहर शनिवार को जहां कई लोग टीवी से चिपके रहे, रिजल्ट के रुझान आते ही
हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले के हजारीबाग सदर, बरही बरकट्ठा और मांडू विधानसभा क्षेत्र और मतगणना स्थल के बाहर शनिवार को जहां कई लोग टीवी से चिपके रहे। वहीं अधिकांश लोग मतगणना के पल-पल की जानकारी मोबाइल के जरिए लेते नजर आए। किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं। अधिकांश लोग अपने-अपने विधानसभा की स्थिति जानने को उत्सुक दिखे। शनिवार को मतगणना के दिन टीवी और मोबाइल चुनाव परिणाम जानने के लिए बेहतर संसाधन के रूप में नजर आया। जो लोग घर में थे। हर काम छोड़कर सुबह से टीवी पर चिपके रहे। उनकी आंखे मनोरंजन वाले चैनलों के बजाय केवल न्यूज़ चैनल पर गड़ी थी। किस पार्टी की बढ़त बनी हुई है। कौन सीट निकाल रहा है। किसकी सरकार बनने जा रही है। न्यूज़ एंकर इस पर जो चर्चा कर रहे थे।वह इसका अंदाजा लगा रहे थे। फिर मोबाइल पर जो सूचनाए मिल रही थी। उस उसे पर चर्चा भी कर रहे थे। शनिवार को वकालत खाना में जो वकील पहुंचे थे। अपने टेबल के आसपास दूसरे वकीलों के साथ मतगणना का हाल जानने के लिए बातचीत करते रहे। जो कार्यालय खुले थे। वहां भी यही हाल था। ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एक्स पर सूचना को शेयर कर रहे थे। इतना ही नहीं कौन प्रत्याशी कितना वोटो से आगे चल रहा है। इसका भी जिक्र कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर आ गई मजेदार मीम्स की बाढ
मतगणना केंद्र से जैसे ही चुनाव का रुझान आना शुरू हो गया हुआ। लोगों ने अपना भड़ास निकालने मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। पहले राउंड परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर सबसे पहले इंडिया गठबंधन को परेशान होने का मीम्स बनाकर दिखाया गया। फिल्मों में अभियंताओं के कई हंसाने वाले सीन काटकर मीम्स बनाया जा रहा था और वायरल किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ सी आ गई। जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस पर कार्टून का स्टिकर लगाकर जो प्रतिक्रिया दी जा रही थी। वह भी तेजी से वायरल हो रहा था। जैसे-जैसे रुझान आते रहे। बाजी पलट जाने के बाद तो भाजपा समर्थक सनातन और भगवान राम की जीत बताते हुए मीम्स पोस्ट कर रहे थे। वही इंडिया गठबंधन के समर्थक अपने प्रत्याशी के बढ़त बनाए रखने पर बाजीगर तो कोई जादूगर जैसे मजेदार मिंस बनाते दिखाई पड़ रहे थे। ज्यादातर लोग कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों और प्रत्याशियों पर मीम्स बनाकर मजे लेते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।