आज खुलेगी इवीएम तो कई प्रत्याशियों का टूटेगा भ्रम
हजारीबाग विधानसभा चुनाव की मतगणना में कुछ ही घंटे शेष हैं। 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ तैयार हैं। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों का जमावड़ा है और जीत की...
हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव की मतगणना में बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। 23 नवंबर को पटना रांची रोड नेशनल हाइवे पर स्थित बाजार समिति परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर कुछ प्रत्याशियों के कार्यकर्ता शुक्रवार से ही खुटा डंडा गाड़कर बैठ गए हैं। यहां हजारीबाग सदर, बरही, बड़कागांव और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होना है। जिसमें लगभग छह दर्जन से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसलिए उक्त चार विधानसभा के प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी का झंडा बैनर लेकर मतगणना स्थल पर डेरा डाल दिए हैं। मतगणना का पहला रूझान लगभग नौ बजे तक सामने आने के आसार हैं। अब जब ईबीएम खुलेगा तो उन प्रत्याशियों का भ्रम भी टुटेगा जिन्हें अपने उन मतदाताओं पर गुमान था कि इस बार उन्हें चुनावी जंग में फतह कराएंगे और पूरा आशिर्वाद देंगे। लेकिन इससे पहले मुख्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं व निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की अलग अलग बैठक हुई है । जिसमें हार जीत के बाद कि रणनीति को लेकर चर्चा की गई है । कुछेक तो जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं तो ज्यादातर प्रत्याशी मतगणना के परिणाम आने से पूर्व ही पस्त हो गए हैं और सैर सपाटे की जुगाड़ में लग गए हैं। परिणाम आने से पहले ही बाजार में अमुक प्रत्याशी की जीत को लेकर सट्टा भी लगा रहे हैं। एक-दो ऐसे भी प्रत्याशी है जो जश्न मनाने की तैयारी में एक सप्ताह से जुटे हुए है। मिठाई और फूल माला की बुकिंग की जा रही है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के टेंट तंबू लग चुकें हैं। साथ ही प्रत्याशियों के बूथ कार्यकर्ता इस बात को लेकर भी काफी उत्सुक है कि उनके द्वारा किया गया प्रयास कितना सार्थक रहा और मतदाताओं ने कितनी बात मानी है। चुकि बूथ वाइज यह पता लग जाएगा कि किसे कितना मत प्राप्त हुआ है कार्यकर्ताओं की मेहनत कितना सार्थक रहा। प्रत्याशियों की दिल की धड़कने भी तेज हो गयी है। उक्त चार विधानसभा में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो किस्मत कई चुनाव से आजमा रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें राजनीतिक समीकरण और चुनाव के दौरान प्रतिस्पर्द्धा के बीच हुए विवाद का लाभ लेकर भारी उल्ट फेर करने की दौड़ में शामिल हैं । ऐसे अब मामला कुछ समय का रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।