Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsConstruction of Public Underpass to Begin Soon at Bandasingha More

बंडासिंघा में बनेगा अंडरपास बरकट्ठा में भवनों का होगा पुनर्मूल्यांकन

बरकट्ठा के बंडासिंघा मोड़ पर पब्लिक अंडरपास का शीघ्र निर्माण होगा। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित कुमार यादव की बैठक में निर्णय हुआ। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एनएचएआइ ने संवेदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 9 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के महत्वपूर्ण बंडासिंघा मोड़ स्थित जीटी रोड और इचाक पीडब्लूडी चौक के पास महत्वपूर्ण पब्लिक अंडरपास का शीघ्र निर्माण होगा। इस बाबत केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित कुमार यादव ने एनएचएआइ के आरएम वाय अवतकर के साथ हुई बैठक में निर्णय हुआ। विधायक अमित कुमार यादव ने बताया कि बरकट्ठा में केसर ए हिन्द भूमि पर बने स्ट्रक्चर का पुनर्मूल्यांकन समेत बंडासिंघा चौक पर अंडरपास व चोरदाहा से लेकर गोरहर तक सिक्सलेन चौड़ीकरण में संवेदक द्वारा बरती जा रही कोताही को लेकर चर्चा की गई। एनएचएआइ के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि तीन माह में संवेदक अपनी निर्माण गति को तेज करेगा। वही टीम बनाकर बरकट्ठा में केसर ए हिन्द भूमि पर बने संरचना व हनुमान मंदिर का पुनर्मूल्यांकन करेगा। उन्होंने कहा बरकट्ठा में किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें