20 को चौपारण आएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, आंबेडकर सम्मान यात्रा में होंगे शामिल
चौपारण में प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च की तैयारी के लिए बैठक हुई। यह मार्च 20 जनवरी 2025 को चौपारण प्रखण्ड चतरा मोड़ से महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाला...
चौपारण प्रतिनिधि प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च की तैयारीयो को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अगुवाई प्रखण्ड अध्यक्ष बैजू गहलोत और संचालन शारीक अख्तर उर्फ भुनू बाबू ने किया। आगामी 20 जनवरी 2025 को चौपारण प्रखण्ड चतरा मोड़ से महात्मा गांधी की प्रतिमा तक डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकला जाएगा । बैठक में शामिल कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए हमारे संघर्ष को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया जाएगा। जानकारी दी कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोडती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।