Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsConflict Resolution Initiated in Dumraun Village Amidst Fire Incident

मीनार बनवाने का आदेश देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग

डुमरौन गांव में शांति बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन सहमति नहीं बनी। झड़प के चार दिन बाद पंचायत सचिवालय में बैठक हुई, जिसमें एक पक्ष असहमत था। एक निजी जमीन पर लोहे के स्तंभ को उखाड़ने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 1 March 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
मीनार बनवाने का आदेश देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग

इचाक, प्रतिनिधि। डुमरौन गांव में शांति बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। हालांकि मामले में सहमति नहीं बनी। झड़प और आगजनी मामले के चौथे दिन प्रशासन की ओर चयनित लोगों की बैठक पंचायत सचिवालय भवन डुमरौन में हुई। बैठक में मौजूद लोगों निर्णय से एक पक्ष के लोग सहमत नहीं दिखे। युवाओं ने कहा कि सरकारी स्कूल के गेट पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विभाग की अनुमति बिना मीनार बना दिया। जिसका पूरजोर विरोध किया गया था प्रशासन उसपर समय नहीं चेता। विवाद बढ़ा तो निजी जमीन में गाड़े गए लोहे के स्तंभ को उखाड़ने का बात कही जा रही है। मामले में जमीन के मालिक ने कहा कि जिस जमीन पर स्तंभ लगा है। वह मेरी निजी जमीन है। मेरे मर्जी के बगैर कोई उखाड़ने आएगा, तो विरोध किया जाएगा।

पुआल के मचान में लगी आग

इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौंन गांव जो हाल ही में सुर्खियों में रहा है वहां शुक्रवार रात्रि जतराही में जामुन महतो के बने मुर्गी फार्म के नजदीक पुआल की मचान में आग लग गयी। जिससे हजारों का पुआल जलकर राख हो गया। हालांकि प्रशासन के पहल के बाद तुरंत अग्निशमन वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया। जिससे मुर्गी फार्म जलने से बच गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त एसपी अमित कुमार और थाना प्रभारी संतोष कुमार बल दल के साथ डुमरौंन गांव पहुंचकर इसे राजनीतिक रंग देने से रोकने में कामयाब रहे। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग बुझने के बाद जामुन महतो के पुत्र को पुलिस अपने साथ थाना ले आयी थी और सुबह उसे छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें