शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने की जांच की मांग
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अनियमिता के संबंध में विभागीय मंत्री इरफान अंसारी
हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अनियमिता के संबंध में विभागीय मंत्री इरफान अंसारी को एक पत्र लिखा है। पत्र की कॉपी भेज कर और ट्वीट कर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को, मुख्य न्यायाधीश झारखंड,एसीबी रांची और स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, रांची और उपायुक्त हजारीबाग को भी दी है। झारखंड में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की वर्तमान सुपरिंटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति का अस्पताल में कोई नियंत्रण नहीं है । गायनी वार्ड में सुनीता टोप्पो, गायनी सर्जरी में किरण लता वर्षों से पदस्थापित है । यहां तक जो मरीज वहां डिलीवरी के लिए आता है उसके साथ भी वहां के स्टाफ का व्यवहार बहुत ही निंदनीय होता है। सभी लोगों की ड्यूटी तो बदलती है पर यह लोग अपनी जगह पर बने रहते हैं। जहां झारखंड सरकार गरीबों के लिए चिंतित है प्रयत्नशील है ,वही ऐसे पदाधिकारी से सरकार की छवि खराब हो रही है और यह लोग मालामाल हो रहे हैं अधीक्षक कार्यालय के की ओर से जितने भी वस्तु की खरीदारी हुई है अगर गहराई से जांच किया जाए तो कई बड़ी मामले उजागर होंगे। सुरजीत नागवाला ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में हो दस दिनों के अंदर सुधार,नहीं तो करेंगे आमरण अनशन,जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।