Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागComplaint of stone pelting in Dharmasthala meeting of peace committee

धर्मस्थल में पत्थरबाजी की शिकायत, शांति समिति की बैठक

पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के हेदलाग गोविंदपुर परिसर में स्थित धर्मस्थल में पत्थरबाजी करने के बाद आपसी तनाव को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 12 March 2021 03:05 AM
share Share

कटकमसांडी।प्रतिनिधि

पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के हेदलाग गोविंदपुर परिसर में स्थित धर्मस्थल में पत्थरबाजी करने के बाद आपसी तनाव को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार एवं संचालन पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने किया। बैठक में पर्व त्योहारों एवं अन्य अवसरों के दौरान आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया। सीओ अनिल कुमार ने कहा कि आप सभी एक ही गांव के निवासी हैं। सभी एक दूसरे के दुख सुख में मददगार बनते हैं ऐसे में आपसी प्रेम और शांति व्यवस्था कायम सदैव बना रहे, इसका ख्याल हमेशा रखें। थानाप्रभारी विकर्ण कुमार ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोग न केवल समाज बल्कि इंसानियत के भी दुश्मन होते हैं। इस तरह के मानसिकता के लोगों से हमेशा सावधान रहें। जो भी सामाजिक शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उस सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोनो समुदायों से आपसीं प्रेम एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने की भी अपील की। अधिकारियों की उपस्थिति में गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये दोनो पक्षो से 20 सदस्यीय शांति समिति का भी गठन किया। कमेटी के लोग आपसीं सहयोग से गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने का कार्य करेंगे। बैठक में मुखिया पन्नु महतो, पंकज अगेरिय, भोला राणा, अनिल पासवान सहित दोनों समुदायों के ग्रामीण उपस्थित थे। बताया जाता है कि बुधवार को भगवती मंदिर में पत्थरबाजी करने का आरोप एक पक्ष के लोगों ने लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें