Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागCommunity Welfare Camp Held in Dharampur Panchayat with Multiple Services

टाटीझरिया के धरमपुर पंचायत भवन में शिविर

दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर पंचायत में 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रवि सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। शिविर में 42 लाख रुपए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 5 Sep 2024 12:36 AM
share Share

दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष रवि सिंह, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, सीओ नीलू टुडू, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार यादव व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों ने सखी मंडल के बीच 42 लाख रुपए का डेमो चेक, दो केसीसी, पांच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पांच बच्चों के बीच साईकिल का वितरण आदि किया। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली, अंचल, मंईयां योजना, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति, जेएसएलपीएस, आत्मा, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन दिए। सबसे अधिक भीड अबुआ आवास के स्टॉल पर लगी रही। कार्यक्रम का संचालन बीएओ सुधीर कुमार राय ने किया। मौके पर योधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृष्णा साव, सुरेश प्रजापति, तुलसी राम व अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें