Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCommunity Health Initiative in Keradari 16 Women Undergo Sterilization for Family Planning

केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

केरेडारी में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 16 महिलाओं का बन्ध्याकरण किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा प्रत्येक महिला को 2250 रुपये प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 6 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

केरेडारी। प्रतिनिधि परिवार नियोजन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केरेडारी में सोमवार को प्रखण्ड के विभिन्न गावों के 16 महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत बन्धयाकरण किया गया।इस परिवार नियोजन कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केरेडारी के चिकिसक डॉ बिनय कुमार,डॉ अनुज कुमार सिन्हा,ड्रेसर मंजू कुमारी,रेणु कुमारी,बलमदीना मिंज,ललिता भोक्ता शामिल थे।इस बाबत चिकिसक विनय कुमार ने बताया कि सभी मरीजो को झारखण्ड सरकार की ओर से प्रत्येक मरीजो को 2250 रुपये प्रोत्साहन राशि सीधा मरीजो के बैंक खाते में भेजा जाएगा।जिन महिलाओं को बन्धयाकरण किया गया।उनमें फूलमती कुमारी,संगीता देवी,राखी देवी,उर्मिला कुमारी,अंजली कुमारी,जरीना खातून,गीता देवी,मन्तरिया देवी,सबिता कुमारी,देवन्ति देवी,रूपा देवी,अंजू देवी,चांदनी कुमारी,सीता देवी,खुशबू कुमारी,सुनीता देवी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें