Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCommunity Harmony Meeting in Hazaribagh Ahead of Holi and Eid Festivals

होली व ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

हजारीबाग में आगामी होली और ईद पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधि व्यवस्था और सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
होली व ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

हजारीबाग हिंदुस्तान प्रतिनिधि आगामी होली व ईद पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र बनी रहे इसके लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में संपन्न हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था ,सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। शांति समिति के सदस्यों की सुझावों पर अमल करते हुए नागरिक सुविधाएं बहाल सुनिश्चित कराई जाएगी। असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है,अशांति पैदा करने वालों पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर विधि व्यवस्था खराब करने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी।उन्होंने प्रखंड स्तर पर होली व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, पुलिस कारवाई करने, अस्पताल में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने प्रतिबंधित वस्तुओं अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समूदाय के सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे। शांति समिति की बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार,बरही एवं सदर एसडीओ,सिविल सर्जन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें