Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागCoal Laborer Dies in Road Accident in Barkagaon Family Demands Compensation

मोटरसाइकिल से कोयला ले जा रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत

बड़कागांव में एक सड़क दुर्घटना में कोयला मजदूर तौफीक अंसारी की मौत हो गई। घटना के बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। समझौते के तहत मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 16 Nov 2024 02:21 AM
share Share

बड़कागांव (हजारीबाग) प्रतिनिधि बड़कागांव- हजारीबाग मुख्य सड़क बरवाडीह 13 माइल के पास सड़क दुर्घटना में कोयला मजदूर मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की खबर परिवार जनों एवं ग्रामीणों को मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि मृतक तौफीक अंसारी 30 वर्ष पिता इसाक मिंया रुद्दी निवासी मोटर साइकिल से कोयला लेकर रुद्दी से 15 नवंबर की अहले सुबह 4:30 बजे हजारीबाग की ओर बेचने के लिए जा रहा था। लगभग 5:00 बजे बड़कागांव हजारीबाग 13 माइल के पास एक वाहन कि चपेट में आ जाने से तौफीक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक तौफीक अंसारी की पत्नी एक बेटा एवं दो बेटीयां हैं। मौत की खबर परिजनों एवं ग्रामीणों को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। मुआवजा व नौकरी की मांग की जाने लगी। परिवारजनों एवं रिश्तेदारों का रो रो कर कर बुरा हाल था। इस दरमियान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी के अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं मृतक के परिवार जनों के समक्ष वार्ता हुई। जिसमें मृतक के परिजन को एक नौकरी एवं 5 लाख मुआवजा को लेकर समझौता हुआ। सड़क जाम हटा लिया गया। वहीं बड़कागांव पुलिस प्रशासन के द्वारा लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। मौके पर पूर्व विधायक निर्मला देवी, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एस आई आशीष भगत बडकागांव मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी , शमीम मियां, संदीप कुशवाहा, मुखिया रंजीत कुमार, वासुदेव यादव ,तकरीमुल्लाह खान , इलियास अंसारी , पंसस फयूम अंसारी, सुरेश चौधरी ,विशेश्वर नाथ चौबे,पंकज कुमार, रवि राम,पुलिस सशस्त्र बल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें