Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCISF Launches Fire Service Wing in Barkagaon for Emergency Response

बड़कागांव में सीआइएसएफ में शुरू होगी में शुरू होगी फायर सर्विस, लोगों को मिलेगी राहत

बड़कागांव में सीआईएसएफ की फायर सर्विस विंग जल्द शुरू होगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में आपात स्थिति में लोगों की मदद की जाएगी। हाल ही में अग्नि पद के 31वें बैच ने हैदराबाद में बुनियादी प्रशिक्षण पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 4 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

बड़कागांव, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ की बड़कागांव यूनिट में जल्द ही फायर सर्विस विंग की शुरुआत होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इससे आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में आपात स्थिति में लोगों को बचाया जा सकेगा। बड़कागांव में जून माह से सीआइएसएफ की यूनिट तैनात की गयी है। इसका क्रमिक विकास जारी है। आने वाले समय में पंकरी बरवाडीह, बादम, चट्टी बरियातू और केरेडारी एनटीपीसी खनन की सुरक्षा सीआइएसएफ की जिम्मे रहेगी। रविवार को हैदराबाद में आरक्षक अग्नि पद के 31वें बैच ने एफएसटीआई नीसा में बुनियादी प्रशिक्षण का भव्य पासिंग -आउट परेड किया गया। इसमें झारखंड से 15 के आसपास प्रशिक्षु शामिल थे। परेड में शामिल 27 सप्ताह का गहन अग्नि प्रशिक्षण कार्यक्रम और 15 सप्ताह का व्यापक सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त पासिंग-आउट परेड का निरीक्षण सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी की ओर से किया गया। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ का अग्निशमन दस्ता केवल फायर फाइटिंग के क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है बल्कि सम्पूर्ण अग्नि सूरक्षा प्रबंधन उपलब्ध कराता है। फायर प्रीवेंसन,फायर कनसलटेनसी,फायर ओडिट तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी अपनी सेवाऐं प्रदान करता है।विगत 05 वषों में, सीआईएसएफ की अग्निशमन दस्ते ने अपने उत्तरदायित्व क्षेत्र में सेवा देते हुए 1612.28 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय संपति और 272 लोगो का बहुमूल्य जीवन बचाया है। उन्होंने कहा कि 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशो को कवर करने वाले 113 शहरों के अग्निशमन कर्मियों को वर्ष 2023 में विशेष अग्नि, बचाव और आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण दिया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025 में भी देश के अन्य राज्यों के अग्निकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।सीआईएसएफ राष्ट्र के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है और इस उच्च प्रशिक्षित बैच के शामिल होने से इसकी क्षमताएं और मजबूत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें