एनटीपीसी सीएमपी ने 100 कंबलों का किया वितरण
बड़कागांव में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कपकपाती ठंड को देखते हुए पनदवां टांड़ गांव में 100 कंबलों का वितरण किया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी सीएमपी हजारीबाग के उप कमांडेंट सुरेश गोगुलोथू और मुखिया...
बड़कागांव, प्रतिनिधि ।द प्रखंड में कपकपाती ठंड को देखते हुए शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इकाई, एनटीपीसी सीएमपी हजारीबाग के ने चेपाकला पंचायत के सुदूर वर्ती क्षेत्र पनदवां टांड़ गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण एनटीपीसी सीएमपी हजारीबाग के इकाई प्रभारी उप कमांडेंट सुरेश गोगुलोथू एवं इकाई संरक्षिका अध्यक्ष निहारिका ,चेपाकला पंचायत के मुखिया अनिकेत नायक व अन्य अतिथियों के हाथों किया गया। मौके पर उप कमांडेंट सुरेश गोगुलोथू , इकाई संरक्षिका अध्यक्ष निहारिका , आरक्षी निरीक्षक , इकाई के बल सदस्य के अलावा चेपाकला मुखिया अनिकेत कुमार नायक, शैलेंद्र मेहता, अमृत भोक्ता, सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।