Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCID Raids Sahara India Franchise Office in Ichak Over Fraudulent Transactions

सहारा कार्यालय में सीआईडी का छापा,कंप्यूटर लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेज जब्त,ऑफिस सील

इचाक के परासी मोदी मोहल्ला स्थित सहारा इंडिया फ्रेंचाइजी कार्यालय में सीआईडी ने शुक्रवार को छापा मारा। छापे के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और उपकरण जब्त किए गए। यह कार्रवाई ग्राहकों की राशि लौटाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 11 Jan 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on

इचाक प्रतिनिधि इचाक के परासी मोदी मोहल्ला स्थिति सहारा इंडिया फ्रेंचाइजी कार्यालय में शुक्रवार को सीआईडी के अधिकारियों ने छापा मारा। करीब डेढ़ घंटे तक चली सीआईडी कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को फर्जी लेन देन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज हाथ लगे है। जिसे सीआईडी अधिकारी जब्त कर अपने साथ ले गई। सीआईडी इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी, कि सहारा कंपनी के घाटे में जाने और समय से ग्राहकों के जमा राशि नहीं लौटने के बाद वर्ष 2022 में ग्राहकों के राशि जमा कराने पर सेवी ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी सहारा कार्यरत और उनके परिजन फर्जी पासवर्ड बनाकर ग्राहकों से पैसे की वसूली करते आ रहे थे। जिसका सहारा के सॉफ्टवेयर में कहीं कोई अता-पता नहीं है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीआईडी में केस दर्ज किया था। जिसके बाद शुक्रवार को इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में मोदी महिला स्थित सहारा कार्यालय में छापामारी की गई। जिसमें अधिकारी को कई संदिग दस्तावेज,लैपटॉप, पेन ड्राइव, कंप्यूटर मोबाइल के अलावा कागजात हाथ लगे हैं। सीआईडी इंस्पेक्टर सभी जब्त दस्ताबेज अपने साथ ले गई सीआईडी के अधिकारियों ने कार्यालय को सेल कर प्रबंधक सुभाष केशरी जो अपने घर में ऑफिस का संचालन कर रहे थे आदेश मिलने तक कार्यालय को पूर्णता बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है इस दौरान उनके साथ सीआई अवध किशोर सिंह बतौर दंडाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा सीआईडी के जवान और इचाक पुलिस बल मौजूद था। पुलिस के इस कार्रवाई से निवेशकों नींद उड़ गई है। सहारा कार्यालय में सीआईडी छापे को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोग अपनी गाढ़ी कमाई को सहारा में निवेश कर पछताने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें