डीपीएस में बच्चों ने कृष्ण के बाल रूप की प्रस्तुति से मन मोहा
बरकट्ठा के डिवाइन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर बच्चों ने कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी। बच्चों ने गोपियों के रूप में नृत्य किया और श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का...
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के डिवाइन पब्लिक स्कूल (डीपीएस में जन्माष्टमी पर बच्चों ने कृष्ण के बाल रूप और उनके लीलाओं की प्रस्तुति से लोंगो का मन मोह लिया। बच्चों ने कृष्ण लीला को लेकर गोपियां बनकर नृत्य की प्रस्तुति की। स्कूल निदेशक डॉ आईपी भारती, प्राचार्या स्वाति रंजन तथा शिक्षिकाओं ने बालरूप श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर लोंगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण राधा रानी के रूप में श्रेया राज, रमय रंजन, कृतिका कुमारी ने जीवंत झांकी प्रस्तुत किया। नृत्य में विदिशा कुमारी, आदित्ती रंजन, ऋषिका कुमारी, मुस्कान कुमारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।