Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsChaitra Ram Navami Celebrations Reach Peak in Hazaribagh with Cultural Events and Community Harmony

महापर्व का उल्लास चरम पर, नवमी को भगवान हनुमानजी को लंगोट चढ़ाने के लिए मंदिरों में लगी रही होड़

हजारीबाग में श्री चैत्ररामनवमी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में लड्डू और लंगोट चढ़ाए। प्रशासन ने जुलूस के लिए सुरक्षा उपाय किए, जिसमें बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी और अस्थाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
महापर्व का उल्लास चरम पर, नवमी को भगवान हनुमानजी को लंगोट चढ़ाने के लिए मंदिरों में लगी रही होड़

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। महापर्व श्री चैत्ररामनवमी का उल्लास रविवार को चरम पर पहुंच गया है। रविवार को नवमी के अवसर पर महाबीर स्थान, बड़ा अखाड़ा समेत शहर हर के दर्जनों मंदिरों में लड्डू और लंगोट चढ़ाने की भीड़ सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की लगी रही। ढोल और ताशा की गड़गड़ाहट व जयश्री राम के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा है। नवरात्रि और दुर्गा मण्डपों में हो रहे मंत्रोच्चार से पूरा शहर को अध्यात्म नगरी में तब्दील हो गया है। महासमिति ,अखाड़ा समिति एवं संरक्षण समिति के लोग प्रशासन के साथ मिलकर महापर्व एतिहासिक और यादगार बनाने की कवायद में जुट गये हैं । इस बार भी रामनवमी को लेकर लोगों के बीच काफी हर्षोल्लास देखा गया। सौहार्दपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं ।

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। जुलूस में शामिल लोगों को लेकर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। जुलूस मार्गों में पानी, पुरुषों और महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय, अस्थाई मेडिकल केन्द्र आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराएं गई है । सभी अखाड़ों की नंबरिंग थानावार की गई है उसी क्रम में जुलूस को पास कराया जाएगा। जुलूस के सुगम संचालन के लिए जगह जगह पर मजबूत बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट लगाए गए हैं,साथ ही हर गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है । निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकाले जाएगें ।

प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थित उपाय किए गए हैं। महासमिति के सदस्य व अखाड़ा समिति के सदस्य जुलूस के सुगम संचालन के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किए गए हैं । इधर अखाड़े आपस में छोटे- मोटे कारणों से विवाद पर उतारू हो जाते हैं ऐसे मामलों पर प्रशासन सख्ती के साथ कारवाई करने का मन बनाया है। जुलूस मार्गो पर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना व जानकारी के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला नियंत्रण कक्ष को मुस्तैद रहने को कहा गया है। इस बार की रामनवमी में कुछ नई चीजों का समावेश किया गया है। मसलन दंगल, अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। युवाओं को नशामुक्त रामनवमी मनाने के लिए अपील की गई है। महासमिति के अध्यक्ष ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें