हेदलाग गांव के जमुनिया टांड़ में तीन जिला के अगेरिया समाज के लोग हुए शामिल
कटकमसांडी प्रखंड के हेदलाग गांव में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाई गई। अगेरिया समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा अर्चना की और प्रकृति से संबंधित झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली। समाज के नेताओं ने...

कटकमसाडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के हेदलाग गांव स्थित जमुनिया टांड़ में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कटकमसाडी , कटकमदाग,मांडू , रामगढ़ और सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के आगेरिया समाज के लोग शामिल हुए । इस दौरान समाज के प्रबुद्ध लोगों और पाहन के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी। क्षेत्र में सुख-शांति समृद्धि का कमाना की गई। सरहुल पर्व को लेकर अगेरिया समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मांदर कि थाप पर थिरकते नजर आए । समाज के लोगों ने प्रकृति से संबंधित झांकी तैयार कर पूरे क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा हेदलाग गोविंदपुर पकरार, चिरूवां में जुलूस के शक्ल में पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर अगेरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनील अगेरिया ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है । यह पर्व हमें प्रकृति की रक्षा करने की प्रेरणा देती है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रकृति की रक्षा करना सभी लोगों का कर्तव्य है । इस अवसर पर सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज अगेरिया, सचिव बनवारी आगेरिया,कोषाध्यक्ष विजय अगेरिया के द्वारा गांवों के आसपास के सम्मानित लोगों के माला पहनकर स्वागत किया । इस मौके पर कंचनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राणा, उप मुखिया प्रकाश कुशवाहा ,शिक्षक भोला राणा, वार्ड सदस्य दीपक कुमार यादव, प्रकाश कुमार उर्फ मानों, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनीता देवी, पद्मिनी देवी, सुनीता देवी, सुरेश साव,करण साव,दशरथ साव, हिरामन यादव,काशी राणा, कुणाल यादव,अनीता देवी ,कविता देवी सरिता देवी, बबिता देवी सरोज देवी, मालो देवी, पार्वती देवी, दिनेश राणा, कुणाल यादव, शंकर अगेरिया, शिवदयाल राणा, शिवकुमार महतो, विजय राम,, कोषाध्यक्ष विजय अगेरिया,पेमन अगेरिया, मुकेश,अगेरिया, मुकेश अगेरिया,राजू अगेरिया, सुनील अगेरिया,परवील अगेरिया, मिथुन अगेरिया, संजय अगेरिया, सूरज अगेरिया, तापेश्वर अगेरिया, पुनित अगेरिया, धनेश्वर अगेरिया, धन्नू अगेरिया, दीपक अगेरिया, राजेश अगेरिया,बादल अगेरिया,महेश अगेरिया, बिनोद अगेरिया सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।