Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCelebration of Ashtamoolgun Sanskar Ceremony in Hazaribagh with Jain Community Enthusiasm

अष्टमूलगुण संस्कार समारोह का भव्य आयोजन 19 जनवरी को

हजारीबाग में 19 जनवरी को जैन भवन बड़ा बाजार में अष्टमूलगुण संस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मघ, मांस, मधु, बड़, पीपल आदि का सेवन त्यागने पर आधारित है। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 17 Jan 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग। दिगम्बर जैन पंचायत ने दिनांक 19 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे से स्थानीय जैन भवन बड़ा बाजार में वाक्केशरी आचार्य विनिश्चय सागर के प्रभावक शिष्य मुनि प्रज्ञान सागर एवं मुनि प्रसिद्ध सागर के सानिध्य में अष्टमूलगुण संस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पुरुष महिलाओं समेत बच्चों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम मघ, मांस, मधु, बड़, पीपल, पाकर, उमर, कठूमर का सीधे सेवन का त्याग जिसको जैन धर्म की प्रथम सीढ़ी माना जाता है पर आधारित है। कार्यक्रम से संबंधित सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जैन समाज के सदस्यगण जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया है उन सभी लोगों ने आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन भर कर कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है। संस्कार शिविर में भाग लेने वाले पुरुषों को सफेद अथवा पीली धोती, महिलाओं को समाज की पारंपरिक पीली साड़ी, बच्चों के लिए सफेद कुर्ता पायजामा एवं बच्चियों के लिए पूर्ण सफेद कुर्ती पायजामा का ड्रेस कोड दिया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें