Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCelebrating Elderly Values Divine Public Plus Two High School Honors Grandparents

डीपीएस में पुरानी पीढ़ी के मूल्यों का जश्न, छात्रों के दादा-दादी हुए सम्मानित

बरकट्ठा के डिवाइन पब्लिक प्लस टू हाई स्कूल में बुजुर्गों के मूल्यों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। दादा-दादी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक ने बुजुर्गों की देखभाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक प्लस टू हाई स्कूल में पुरानी पीढ़ी के मूल्यों को मान सम्मान देने को लेकर जश्न मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दादा-दादी को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनके मूल्यों को सीखने के महत्व को उजागर करना था। कार्यक्रम में सभी दादा-दादी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक डॉ आईपी भारती ने स्कूल के बच्चों के संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनकी देखभाल करना चाहिए। उनके महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारी परंपराओं और मूल्यों के संरक्षक हैं। स्कूल प्रिंसिपल स्वाति रंजन ने कहा हमारे दादा-दादी हमारे समाज के स्तंभ हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें और उनकी देखभाल करें। उन्होंने विभिन्न समयों में अपने जीवन जिया और मूल्यवान अनुभव व ज्ञान प्राप्त किया है। उनसे हम सीख प्राप्त कर सकते हैं। हमें अपने स्कूल में ऐसे अद्भुत कार्यक्रम के लिए गर्व है, जो अंतर-पीढ़ीगत संबंधों के महत्व को उजागर करता है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को अपने दादा-दादी और परिवार के अन्य बुजुर्ग सदस्यों का सम्मान करने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें