इचाक के सिरसी में पटना की सीबीआई की टीम ने दी दबिश
इचाक के सिरसी गांव में सीबीआई ने राजू उर्फ वजीर कुशवाहा के घर पर छापेमारी की। सीबीआई ने उनके पुत्र राहुल और पड़ोसी संदीप के बैंक और आधार विवरण जुटाए। साइबर अपराध के मामले में बड़े पैमाने पर लेनदेन की...
इचाक/हजारीबाग हिटी गुरुवार को इचाक के सिरसी गांव निवासी राजू उर्फ वजीर कुशवाहा के घर पर सीबीआई की पटना टीम ने दबिश दी। सीबीआई टीम ने वजीर कुशवाहा के पुत्र राहुल और पड़ोसी संदीप के बैंक और आधार का डिटेल और अन्य दस्तावेज साथ ले गई। सीबीआई टीम को साइबर अपराध के मामले में बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी। इसी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूचना के अनुसार सीबीआई की टीम राहुल के पिता से लिखवाकर ले गयी है कि जब जरूरत होगी पटना आएंगे। खंगालने के लिए सीबीआई की पटना के अधिकारी पहुंचे थे। इचाक थाने की पुलिस भी गयी थी। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम गुरुवार की अगले सुबह 6:00 बजे आरोपी राजू उर्फ वजीर के घर पर आवास में दस्तक दी। दोहपर के पौने दो बजे तक गहन पूछताछ की। पूरा मामला साइबर अपराध से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसमें राजू उर्फ वजीर कुशवाहा के पुत्र राहुल कुशवाहा के संलिप्त होने की आशंका व्यक्त की गई है। हालांकि सीबीआई अधिकारियों ने कोई तथ्य उजागर नहीं किया। पर सूत्र बताते हैं कि जांच में यह पता चला है कि राहुल कुशवाहा और उसके पड़ोसी एक अन्य युवक के आईडी से करोड़ों की लेनदेन हुई है जिसकी जानकारी जुटाने सीबीआई की टीम ने वजीर के घर में दबिश दी। अधिकारी ने वजीर के पड़ोस में रहने वाले युवक का आधार पैन और बैंक डिटेल भी लिया है। जानकारी के अनुसार राहुल पॉलिटेक्निक का छात्र है जो रांची में पढ़ाई कर रहा है। छापामारी के दौरान वह घर पर नहीं था।
सीबीआई 1
इचाक में पहुंची सीबीआई की टीम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।