कुमार गौरव हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग तेज, नेफी के वाइस चैयरमैन पहुंचे
केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जांच अब सीबीआई से कराने की कवायद तेज हो गई है। एनटीपीसी के उपाध्यक्ष देवाशीष कुमार ने इस घटना को गंभीर बताया और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजे की...

हजारीबाग वरीय संवाददाता
केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जांच अब सीबीआई से कराने को लेकर कवायद तेज हो गयी है। हालांकि इस मामले में हजारीबाग पुलिस की जांच जारी है। वैसे पुलिस ने भी संकेत दिए हैं कि मामले का खुलासा जल्द हो सकता है। एनटीपीसी के नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट (नेफी) के वाइस चेयरमैन देवाशीष कुमार शनिवार को हजारीबाग पहुंचे। उन्होंने यहां परियोजना प्रमुख मो फैज तैय्यब से भेंट की। उन्होंने कुमार गौरव की हत्या को एनटीपीसी के 50 सालों इतिहास में सबसे गंभीर और चिंतनीय घटना बताया। उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति पर सड़क चलते हुए गोली चलाना बेहद अफसोनाक है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी, तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी। उन्होंने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए कोयला मंत्रालय, पावर मंत्रालय और एनटीपीसी के चेयरमैन एवं एमडी से हस्तक्षेप करने की मांग की।
वाइस चेयरमैन ने किया कोयला खदानों का दौरा
इससे पहले नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट (नेफी) के वाइस चेयरमैन ने हजारीबाग के कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स का दौरा किया। उन्होने परियोजना प्रमुख फैज तैयब से अधिरियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें कोयला खदानों में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा, उनकी मांगों को उच्च प्रबंधन तक पहुंचाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना से एनटीपीसी में काम करने वाले कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया है। एनटीपीसी के सचिव दिवाकर मिश्रा, अध्यक्ष गणपति यादव और मनोज समेत अन्य अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।