कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा में करियर कॉउंसलिंग का आयोजन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में करियर कॉउंसिलिंग का आयोजन, उपायुक्त नैन्सी सहाय और विशेष अतिथियों की उपस्थिति। मैगजीन का विमोचन कर छात्राओं को ज्ञानवृद्धि में मदद मिलेगी। आईएएस लोकेश बारंगे ने...
पदमा। पदमा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में करियर कॉउंसिलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त नैन्सी सहाय उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथियों में आईएस लोकेश बारंगे, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, डीएवी हजारीबाग के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार, सुनीला लकड़ा आदि उपस्थिति थे। उपायुक्त का लिखित संदेश विद्यालय परिवार को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में एक मैगजीन का विमोचन किया गया। यह मैगजीन विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के ज्ञानवृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय करियर कॉउंसेलिंग करा कर उन सभी लड़कियों को जीवन यापन का उत्तम मार्ग दिखाया है। प्रोजेक्ट इंपैक्ट के लक्ष्यों को प्राप्त करने मे भी यह कार्यक्रम काफी सहायक होगा। इस मौके पर आईएएस लोकेश बारंगे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। वे अपने बेहतर भविष्य के प्रति सजग होगी। छात्राओं में प्रतियोगिता की भावना विकसित होगी। वे आगामी प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को सहज बना पाएंगी। मुझे विश्वास हैं कि अगर इसी तरह का लगातर प्रयास जारी रहा तो यहां से कई बच्चियां अच्छे मुकाम को प्राप्त करेंगी। सेवानिवृत अशोक श्रीवास्तव ने अपने लंबे अनुभव को साझा करते हुए प्रतियोगिता में कैसे सफलता हासिल हो विषय को बेहतर ढंग से समझाया। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी छात्राओं के बहुत सारे प्रश्नों का जबाब देते हुए सफल होने के टिप्स को बताया। मौके पर पदमा बीईईओ किशोर कुमार, नीलम मरांडी, वंदना श्रीवास्तव, परविंद कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, प्रभु कुमार साव, अनुपमा रानी, वार्डेन मेनका मेहता के अलावा विद्यालय परिवार उपस्थित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।