शिलाडीह में राशन दुकान में चोरी
गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह में एक राशन दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने बताया कि दुकान बंद कर घर लौटने के बाद जब उसने सुबह दुकान खोली, तो दरवाजा टूटा हुआ था और 30 हजार...

बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह में एक राशन दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस बाबत दुकान संचालक नारायण मोदी पिता स्व झरी मोदी ग्राम शिलाडीह निवासी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उसने कहा है कि शुक्रवार की रात्रि में दुकान बंद कर घर चला गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंच तो देखा कि दुकान के पीछे से दरवाजा टूटा है। दुकान के गले में रखे 30 हजार नकदी समेत कई कीमती सामान गायब है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। हालांकि गोरहर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है। बीते कुछ माह पूर्व बंडासिंगा में एक घर में चोरी हुई थी। पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार चोरी होने से लोगों में रोष है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।