टाटीझरिया के खैरा में चोरों ने तीन घरों में नगदी और गहनों की चोरी की
शनिवार रात खैरा में तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने जगलाल रविदास, बासुदेव सिंह और मोसमात रूनिया के घरों से नकदी, गहने और अन्य सामान चुरा लिए। रुनिया अस्पताल में थी, जबकि...
दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा में शनिवार रात अलग-अलग तीन घरों से चोरों ने घर का सामान, कुछ गहने, नकदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। खैरा पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार दास ने बताया की खैरा निवासी जगलाल रविदास पिता चितामन रविदास, बासुदेव सिंह पिता जानकी सिंह, मोसमात रूनिया ,पति चन्दर रविदास के घर चोरों ने शनिवार रात लगभग एक से दो बजे के बीच में घर में घुसकर घर का सारा सामान का चोरी कर लिया। चोरों ने खैरा निवासी जगलाल रविदास के घर से चांदी का लॉकेट, पैर का पायल और छ:ह पीस बिछिया समेत 4500 रुपया वही बासुदेव सिंह के घर से 12 पीस थारा, तीन लोटा, चार पीतल का तमहडी और चांदी का लॉकेट पायल और नगदी तीन हजार रूपये, मोसमात रूनिया के घर से चांदी का पायल, चांदी का बाला, चांदी का लॉकेट, 2 पीस सोना का नकचन, सहित की चोरी कर लिया। रुनिया अस्पताल में थी ,उसके घर में ताला लगा था,जिसे चोरों ने तोड़कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं अन्य घरों में लोग गहरी नींद में सोए थे,उन्हें पता नहीं चल पाया और चोरी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।