Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBSF Establishment Day Celebrated on November 18 at Meru Camp Training Center

बीएसएफ का स्थापना दिवस 18 को आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

बीएसएफ का स्थापना दिवस 18 नवंबर को मेरू कैंप प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में मनाया जाएगा। समारोह की तैयारी जोरों पर है और इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीएसएफ के आईजी एसपी बान्याल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 16 Nov 2024 10:58 PM
share Share

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि बीएसएफ का स्थापना दिवस 18 नवंबर को प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैंप मे मनाया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्रशिक्षण केंद्र में विशेष उत्साह का माहौल है। स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मौके पर विभिन्न यादगार कार्यक्रम होंगे। मौके पर बीएसएफ में श्रेष्ठ सेवा देने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा यह जानकारी बीएसएफ के आईजी एसपी बान्याल ने दी। शनिवार को वह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने साल भर की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि बीएसएफ प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की स्थापना, 18 नवम्बर 1966 को लेफिटनेंट कर्नल आर पी मैकिलिफ के नेतृत्व में पीटीसी हजारीबाग की गई। इसे मेरू में 25 मार्च 1967 मे स्थानांतरित किया गया। ट्रेनिंग सेंटर एंड स्कूल मेरू हजारीबाग सीमा सुरक्षा बल के तीन मुख्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। जो राष्ट्रीय महत्व का दायित्व प्राप्त सीमा सुरक्षा बल का अग्रणी केन्द्र है।

इस संस्थान को वर्ष 2002 में कमांडो एवं एक्सप्लोसिव प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार ने चुना है।यह आईएसओ 9001-2015 प्रमाणित संस्थान भी है। जो अंतरराष्ट्रीय मापदंडो को पूरा करता है। यह प्रशिक्षण संस्थान सीमा सुरक्षा बल की उस समय की 25 बटालियनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के विस्तार के बाद प्रशिक्षण क्रेन्द्र एंवम् विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये गए हैं। और दोनो केन्द्रों की बागडोर महानिरीक्षक द्वारा संभाली जा रही है। दोनो केन्द्रों में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको, नव आरक्षकों के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, रेलवे सुरक्षा बल, राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों एवं इंडिया रिजर्व बटालियन वाहिनी के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया जाता है। वर्तमान में बिहार पुलिस के 118, हरियाणा पुलिस के नौ और उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहाँ मित्र राष्ट्र नेपाल, बांग्लादेश, भूटान मालदीव और मंगोलिया आदि के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया गया हैैै। इस संस्थान में बल के कार्मिकों की पेशेवर गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाते है। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के माध्यम से बटालियन के इमदादी हथियार व सामरिक विषयों में कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर कोर्स, लड़ाई के दौरान मोर्चाबंदी और बम्ब निरोधक कोर्सेज चलाए जा रहे है।अभी तक 61,595 जवान प्रशिक्षण ले चुके हैं। जबकि 18 नवंबर 2023 से अभी तक 1,924 जवान को प्रशिक्षण दिया गया है।वही 415 विदेशी प्रशिक्षु प्रशिक्षित किए गए हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें