बीएसएफ के डीजी पहुंचे मेरू, अधिकारियों और जवानों का बढ़ाया मनोबल
बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने मेरू कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की समीक्षा की। उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और वृक्षारोपण किया। प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों से...
हजारीबाग, वरीय संवाददाता। दलजीत सिंह चौधरी, बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी शनिवार को दो दिवसीय दौरा पर बीएसएफ कैंप मेरू शनिवार को पहुंचे। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के महानिरीक्षक केएस बन्याल ने परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों का परिचय करवाया। महानिदेशक ने समीक्षा बैठक कर प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली। सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षण संवंर्धन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। महानिदेशक ने अजेय प्रहरी स्मारक स्थल पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की व परिसर में वृक्षारोपण किया। रानी झांसी परेड स्थल में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा महानिदेशक को वेपन हैण्डलिंग व मॉस योगा पर प्रदर्शन दिखाया गया। महानिदेशक ने प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होनें प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों से बातचीत की व उन्हें बल में अनुशासन व शारीरिक योग्यता के महत्व के बारे में बताया। महानिदेशक नें सीमा सुरक्षा बल अस्पताल का दौरा किया। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा बिल्डिंग स्केलिंग तकनीक व होस्टेज रेस्क्यू एवं फिजिकल ट्रेनिंग/एन्ड्यूरेन्स प्रदर्शन देखनें के उपरांत उन्होनें सीतागढ़ फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा किया। एमएमजी व मोर्टार समूह की ओर से एमएमजी और मोर्टार फायर पावर का प्रदर्शन देखा। सीई समूह के द्वारा आईईडी ट्रेल प्रर्दशन देखने के उपरांत उनके द्वारा उच्च प्रशिक्षण स्तर की सराहना की गई। कार्मिकों के लिए प्रहरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक प्रहरी सम्मेलन में उपस्थित रहे। महानिदेशक नें संस्थान में प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की उपलब्धता और प्रशिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान के बारे में चर्चा की और कार्मिकों को संबोधित करते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए प्रशिक्षुओं को और बेहतर तरीके से तैयार करने का आह्वान किया, जिससे भविष्य में वे सीमाओं की रक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का साहस के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर सकें। सम्मेलन के दौरान महानिदेशक नें सभी सीमा प्रहरियों को आगामी नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।