Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBolero hit the pedestrian daughter Refer

पैदल मां बेटी को बोलेरो ने मारा धक्का, रेफर

प्रखंड के बसरिया-रामपुर रोड के ग्राम केवलिया में सड़क पर पैदल चल रहे मां-बेटी को बेलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेलेरो पलट गई। घटना के संबंध में बताया गया किें उर्मिला देवी पति शिवकुमार राणा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 10 Sep 2020 03:06 AM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के बसरिया-रामपुर रोड के ग्राम केवलिया में सड़क पर पैदल चल रहे मां-बेटी को बेलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेलेरो पलट गई। घटना के संबंध में बताया गया किें उर्मिला देवी पति शिवकुमार राणा, बेटी प्रिया कुमारी ग्राम केवलिया बाजार से सामान लेकर पैदल घर लौट रही थी। मां-बेटी को बीच पीछे से तेज गति से आ रही बोलरो संख्या जेएच12के/0638 धक्का मार दिया। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी को हल्की चोटें लगी है। घटना के बाद कुछ लोग घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ धीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दुर्घटना ग्रस्त बेलेरो चैय के महाराजगंज से छोटे बच्चे का इलाज कर झुमरी तिलैया, कोडरमा जा जा रहा था। बेलेरो पलटने से सवार लोगो को भी चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें