Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBJP Demands Action Against Pakistani Nationals After Terror Attack in Pahalgam

पाकिस्तान नागरिकों पर कार्रवाई करने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पाकिस्तान नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की हत्या के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान नागरिकों पर कार्रवाई करने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग वरीय संवाददाता शहर में पाकिस्तान नागरिकों के ऊपर कारवाई करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि जम्मू -कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया। इस दुखद घटना के पश्चात केंद्र सरकार ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए। पाकिस्तानी नागरिकों के बीजा रद करने एवं उन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इसी नियमित गृह मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए। पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

जिसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जो भी पाकिस्तान नागरिक बिना वैध दस्तावेज के या वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भारत देश के जिले में निवास कर रहे हैं। उन्हें शीघ्र पहचान करें एवं ऐसी पाकिस्तान की नागरिकों को सूचीबद्ध कर तत्काल आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जाए। इसी आलोक में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल झारखंड एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपयुक्त हजारीबाग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरिश श्रीवास्तव, टुन्नू गोप, जिला पदाधिकारी आनंद देव, दामोदर सिंह, रेणुका साहू, जय नारायण प्रसाद, कुणाल किशोर, मनोज गिरी, इंद्र नारायण कुशवाहा, राजकरण पांडे, सैयद तनवीर अहमद, महेंद्र बिहारी, विवेक बैरियर, ऋषि शर्मा, ज्योत्सना देवी, बीजूल देवी, संगीता अग्रवाल, पूनम कसेरा, दिलीप प्रसाद साव, शिव शंकर कुमार, राजेश चंद्रवंशी प्रदीप पाठक, मनदीप यादव, कुलदीप कृष्णा यदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें