अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बरही के सभी थाना क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग: एसडीपीओ
बरही में अपराधों को रोकने के लिए बाइक पेट्रोलिंग शुरू की गई है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने पुलिस को सतर्क रहने और बाइक पेट्रोलिंग करने की सलाह दी है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध...

बरही प्रतिनिधि। मेन रोड से हटकर ग्रामीण रोड, कालोनी रोड में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बाइक पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए थाना क्षेत्र की पुलिस को हमेशा सतर्क रहने और बाइक पेट्रोलिंग करने की सलाह दी है। बाइक सवार उचक्के स्नेचिंग,छिनतई जैसी घटनाएं करते हैं उन्हें रोकने और पकड़ने के लिए बाइक पेट्रोलिंग जरूरी है। आम नागरिक भी सचेत रहें और ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। समय पर जानकारी मिलने पर अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी। एसडीपीओ ने आम नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की है। कहा कि संदिग्ध गतिविधि मिलने पर वे बरही थाना को सूचित करें। बाइक से गांवों में पेट्रोलिंग की जा रही है। बाइक पेट्रोलिंग रेलवे स्टेशन रोड, करियातपुर, बरसोत, देवचंदा,रियाडा औद्योगिक प्रक्षेत्र में की जा रही है। नशेड़ियों, शराबियों एवं जुआड़ीयों पर निगाह रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।