Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBihar University Declares B Ed Final Results 99 Pass Rate

विभावि ने बीएड फाइनल का रिजल्ट जारी, 99 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

हजारीबाग में विभावि ने बीएड फाइनल का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 30 कालेजों के 2800 परीक्षार्थियों में से 99 प्रतिशत सफल हुए। केवल 19 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। बीएड परीक्षा 15 अक्टूबर को समाप्त हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 20 Nov 2024 11:16 PM
share Share

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि ने बुधवार को बीएड फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उक्त परीक्षा में 30 बीएड कालेजों के लगभग 28 सौ परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 99 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। मात्र 19 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील कुमार दुबे ने दी। बताया कि इसमें ज्यादातर परीक्षार्थी डिस्टिंगशन से उत्तीर्ण हुए हैं। ज्ञात हो कि बीएड फाइनल की परीक्षा 15 अक्टूबर को समाप्त हुई थी। उसके बाद त्योहार और विधान सभा चुनाव को लेकर रिजल्ट जारी करने में समय लगा। बावजूद विवि ने निर्धारित 40 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने में सफल रहा है। रिजल्ट विभावि के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट प्रकाशन के बाद छात्रों में उमंग देखा जा रहा है। साथ ही सभी बीएड कालेजों के प्रबंधन के लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें