Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBhim Army Celebrates 69th Death Anniversary of Dr B R Ambedkar

बाबा आंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी जीवनी पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 7 Dec 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on

भीम आर्मी भारत एकता मिशन प्रखंड इकाई बरकट्ठा के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 69 वां पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद रविदास और संचालन अर्जुन तुरी ने किया। इस मौके पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवारा जिला परिषद महादेव राम ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब समाज के उत्थान और प्रगति के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने पिछड़े, शोषितों और पीड़ितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी हौंसला नहीं हारे और अंततः उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे विशाल संविधान निर्मित करके दिया। वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद रविदास ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा शोषितों पीड़ितों की दशा और दिशा को लेकर लिए चिंतित रहते थे। उन्होंने बताया कि जिस समय पूरा समाज सो रहा था। उस समय उन्होंने रात रात भर जाग कर समाज को जगाने और उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया। मौके पर भीम आर्मी जिला सचिव बच्चन देव कुमार दास, छोटीलाल रविदास, छोटी रविदास, दिनेश दास, विश्वनाथ दास, भुवनेश्वर दास, सुंदर दास आनंद पांडेय, संजय रविदास, सुनील रविदास, मनी पासवान, निर्मल दास, सोनू दास समेत आदि लोग उपस्थित थे।

फोटो बरकट्ठा पी 3- बरकट्ठा में आंबेडकर जयंती पर पुष्प अर्पित करते लोग।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें